Mallikarjun Kharge Dig at Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (27 जनवरी) को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक रैली के दौरान पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है। खड़गे के इस बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को 'हिंदू विरोधी' करार दिया है।