UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) गुरुवार को जब नामांकन कराने जा रहे थे तो एक शख्स ब्लेड और जहर का पैकेट लेकर उनके बेहद नजदीक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने सिंह पर हमले का प्रयास किया। हालांकि हमले की कोशिश को सुरक्षकर्मियों ने नाकाम कर गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शख्स ने ब्लेड से हमले का प्रयास किया, वहीं पुलिस के हवाले से कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है आरोपी ने मंत्री के सामने खुदकुशी करने की कोशिश की।