सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए कहा कि उनके केस की तुरंत सुनवाई न कर उनका अधिकार छीना गया है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों की ओर से दर्ज मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को जमानत दे दी।