करीब 17 महीने बाद जेल से बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में उनका मूड स्विंग होता रहता था। दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने "फर्जी आरोपों" पर 530 दिन जेल में बिताए, लेकिन इस पूरे विवाद का पॉजिटिव रिजल्ट मिला है। सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को जमानत दे दी और कहा कि वह 17 महीनों से हिरासत में हैं। शीर्ष अदालत ने निचली अदालतों की आलोचना करते हुए कहा कि मामले की सुनवाई शुरू हुए बिना लंबे समय तक जेल में रखे जाने से वह जल्द सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं।