राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के एक बयान के बाद बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा, 'रेप के आरोपियों (Rapist) को फांसी देने का कानून लागू होने के बाद देशभर में रेप के बाद हत्या (Rape Murder) की घटनाओं में इजाफा हुआ है।' कांग्रेस (Congress) नेता ने शुक्रवार को एक प्रदर्शन के दौरान ये बयान दिया। मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं में इजाफे के लिए कानून और सरकार को दोषी ठहराते दिख रहे थे।
