प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन कर चुके हैं। इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह हवन और पूजन के साथ हुई थी। आज सुबह 7.30 बजे समारोह की शुरुआत हवन के साथ हुई है। इसके लिए संसद परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास पंडाल लगाया गया है। इस पूजा में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत और भी कई सारे लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद सुबह 8-9 बजे के बीच सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी नई संसद के लिए निकल चुके हैं और उनकी गाड़ी नए संसद भवन के भीतर प्रवेश भी कर चुके हैं। सबसे पहले पीएम मोदी का स्वागत मंत्रोच्चारण के साथ हुआ इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास पुष्प चढ़ाया।