Get App

PM Modi ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल को भी किया गया स्थापित, जानें क्या है इस नई बिल्डिंग की खासियतें

आज सुबह 7.30 बजे नए संसद भवन समारोह की शुरुआत हवन के साथ हुई है। इसके लिए संसद परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास पंडाल लगाया गया है। इस पूजा में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत और भी कई सारे लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद सुबह 8-9 बजे के बीच सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी नई संसद के लिए निकल चुके हैं और उनकी गाड़ी नए संसद भवन के भीतर प्रवेश भी कर चुके हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 28, 2023 पर 8:22 AM
PM Modi ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल को भी किया गया स्थापित, जानें क्या है इस नई बिल्डिंग की खासियतें
आज सुबह 7.30 बजे नए संसद भवन समारोह की शुरुआत हवन के साथ हुई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन कर चुके हैं। इस उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह हवन और पूजन के साथ हुई थी। आज सुबह 7.30 बजे समारोह की शुरुआत हवन के साथ हुई है। इसके लिए संसद परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास पंडाल लगाया गया है। इस पूजा में पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत और भी कई सारे लोग मौजूद रहेंगे। इसके बाद सुबह 8-9 बजे के बीच सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। पीएम मोदी नई संसद के लिए निकल चुके हैं और उनकी गाड़ी नए संसद भवन के भीतर प्रवेश भी कर चुके हैं। सबसे पहले पीएम मोदी का स्वागत मंत्रोच्चारण के साथ हुआ इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास पुष्प चढ़ाया।

स्थापित किया गया सेंगोल

नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना हो गई है। सेंगोल की स्थापना लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास की गई है। सुबह 9 बजे संसद भवन में प्रार्थना शुरू होगी। इससे पहले पीएम मोदी कल यानी ,शनिवार 27 मई को अपने आवास पर आदिनमों से अपने आवास पर मिले थे। इस दौरान आदिनमों ने पीएम मोदी को सेंगोल भेंट किया था। संसद भवन की प्रार्थना सभा में शंकराचार्य सहित कई सारे बड़े विद्वान, पंडित और संत उपस्थित रहेंगे। इसके बाद संसद भवन उद्घाटन का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इस मौके पर दो शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की आदिनम से मुलाकात, रविवार को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन

क्या है नए संसद भवन की खासियतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें