One Nation-One Election Bill: लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने संबंधी विधेयक 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल को संसद में पेश कर दिया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (17 दिसंबर) को भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' और उससे जुड़े 'संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024' को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन लोकसभा में रखा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का पिछले सप्ताह फैसला किया था। लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे।