Get App

One Nation-One Election Bill: 'वन नेशन वन इलेक्‍शन' बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस-सपा समेत विपक्षी पार्टियों ने जताया विरोध

One Nation-One Election Bill: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (17 दिसंबर) को देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के प्रावधान वाले 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' और उससे जुड़े 'संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024' को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन में रखा। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' संबंधी सरकार के विधेयक पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा में कहा कि यह संविधान के बुनियादी ढांचे पर हमला करता है

Akhileshअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 12:44 PM
One Nation-One Election Bill: 'वन नेशन वन इलेक्‍शन' बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस-सपा समेत विपक्षी पार्टियों ने जताया विरोध
One Nation-One Election Bill: विपक्ष ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्‍शन' बिल संविधान की मूल भावनाओं को खत्म करने का प्रयास है

One Nation-One Election Bill: लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने संबंधी विधेयक 'वन नेशन वन इलेक्‍शन' बिल को संसद में पेश कर दिया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (17 दिसंबर) को भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' और उससे जुड़े 'संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024' को पुर:स्थापित करने के लिए संसद के निचले सदन लोकसभा में रखा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का पिछले सप्ताह फैसला किया था। लेकिन इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है कि स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे।

'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "'एक राष्ट्र एक चुनाव' देश के प्रगति के लिए है। 5 साल में एक बार चुनाव होगा। पहले भी ऐसे ही था। 1952 से पहले बहुत दशकों तक चुनाव ऐसे ही होते थे। कांग्रेस ने आर्टिकल 350 का उपयोग करके विधानसभा को भंग किया..इस पर बात करें लेकिन सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है।"

विपक्ष ने जताया विरोध

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' संबंधी सरकार के विधेयक पर आपत्ति जताते हुए लोकसभा में कहा कि यह संविधान के बुनियादी ढांचे पर हमला करता है। उन्होंने कहा कि इस सदन के विधायी अधिकार क्षेत्र से परे है, इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें