देश के इतिहास में ये पहली बार है, जब लोकसबा स्पीकर के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में कोई सहमति नहीं बन पाई और इस पद के लिए चुनाव कराने का नौबत आ गई है। सत्ताधारी NDA की ओर से 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष और BJP सासंद ओम बिरला ने स्पीकर के चुनाव के लिए नामांक दाखिल किया, तो वहीं विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया है। असल में ये सारा फसाद तब शुरू हुआ, जब विपक्ष ने सत्ता पक्ष के सामने एक शर्त रख दी।