Get App

'पाकिस्तान मानवता का कैंसर है, इसका इलाज करना होगा': पड़ोसी देश पर भड़के सीएम योगी

Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (16 सितंबर) को पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए पड़ोसी देश को 'मानवता के लिए कैंसर' बताया। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता ने वैश्विक समुदाय से इसका 'इलाज' करने का आह्वान किया

Akhileshअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 7:35 PM
'पाकिस्तान मानवता का कैंसर है, इसका इलाज करना होगा': पड़ोसी देश पर भड़के सीएम योगी
Yogi Adityanath: सीएम योगी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान का इलाज नहीं हो जाता तक तक भारत समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता

Yogi Adityanath News: त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार (16 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान एक 'नासूर' है। ये मानवता का 'कैंसर' है...इसका इलाज समय रहते दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा। अपने संबोधन के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक पाकिस्तान का इलाज नहीं हो जाता, भारत समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब, पीओके आजाद होने और फिर से भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहा है।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पाकिस्तान एक कैंसर है और जब तक इसका इलाज नहीं हो जाता, हम समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। अब, PoK आजाद होने और फिर से भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहा है... पाकिस्तान मानवता का भी कैंसर है। समय रहते इसका इलाज करने के लिए विश्व शक्तियों को एक साथ आना होगा।" यह पहली बार नहीं है जब आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर हमला किया है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भारत में विलय का आह्वान किया है।

इससे पहले 18 मई को यूपी के सीएम ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने के छह महीने के भीतर पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने कहा था, "हम अपने दुश्मन की पूजा नहीं करेंगे। अगर कोई हमारे लोगों को मारता है तो हम उनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि उन्हें वैसा जवाब देंगे जिसके वे हकदार हैं। पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को बचाना मुश्किल हो गया है। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए और छह महीने के भीतर पीओके भारत का हिस्सा बन जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें