Yogi Adityanath News: त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार (16 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान एक 'नासूर' है। ये मानवता का 'कैंसर' है...इसका इलाज समय रहते दुनिया की ताकतों को मिलकर करना होगा। अपने संबोधन के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक पाकिस्तान का इलाज नहीं हो जाता, भारत समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब, पीओके आजाद होने और फिर से भारत का हिस्सा बनने की मांग कर रहा है।
