भले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप किया, लेकिन एक प्रतियोगिता ऐसी भी थी, जिसपर देर शाम तक सभी निगाहें टिकी हुई थीं, वो थी सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट की लड़ाई। इस निर्वाचन क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को अपना दल (कामेरावादी) गुट की पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने हराया, जो समाजवादी पार्टी (SP) के चुनाव चिह्न पर लड़ रही थीं।