Get App

पल्लवी पटेल: सिराथू की लड़ाई में यूपी के डिप्टी सीएम को हराने वालीं वो उम्मीदवार, जिन्होंने सभी भविष्यवाणियों को किया गलत साबित

पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने मौर्य के 98,727 की तुलना में 1,05,559 वोटों के साथ 7,337 वोटों से यह सीट जीती। यहां से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 7:09 PM
पल्लवी पटेल: सिराथू की लड़ाई में यूपी के डिप्टी सीएम को हराने वालीं वो उम्मीदवार, जिन्होंने सभी भविष्यवाणियों को किया गलत साबित
पल्लवी पटेल: सिराथू की लड़ाई में यूपी के डिप्टी सीएम को हराने वालीं उम्मीदवार

भले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप किया, लेकिन एक प्रतियोगिता ऐसी भी थी, जिसपर देर शाम तक सभी निगाहें टिकी हुई थीं, वो थी सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट की लड़ाई। इस निर्वाचन क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को अपना दल (कामेरावादी) गुट की पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने हराया, जो समाजवादी पार्टी (SP) के चुनाव चिह्न पर लड़ रही थीं।

पटेल की जीत BJP के लिए एक बड़ी हार है, क्योंकि मौजूदा डिप्टी सीएम इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे। पटेल ने मौर्य के 98,727 की तुलना में 1,05,559 वोटों के साथ 7,337 वोटों से यह सीट जीती। यहां से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे।

इससे पहले गुरुवार को मतगणना के दौरान एक समय ऐसा भी आया, जब पटेल कुछ हजार मतों से आगे चल रही थीं और मतगणना को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इसके तुरंत बाद, पटेल केंद्र पहुंचीं, जिसके बाद मतगणना फिर से शुरू हुई और वह विजयी हुईं।

पारिवारिक ड्रामा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें