प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन को एक बड़ा नेशनल इवेंट बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से कई शीर्ष कैबिनेट मंत्री, पार्टी नेता और राज्यों के सीएम देश भर के प्रमुख मंदिरों में पूजा समारोह में शामिल होंगे। मोदी सोमवार को काशी-विश्वनाथ धाम कॉरिडोर (Kashi-Vishwanath Dham corridor) का उद्घाटन करेंगे। इस कॉरिडोर के केंद्र में काशी विश्वनाथ मंदिर है और इस कार्यक्रम का BJP देश भर में 51,000 से ज्यादा जगहों पर सीधा प्रसारण करेगी।