Get App

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी आज काशी को देगें करोड़ों रूपये की योजनाओं की सौगात, Banas डेयरी की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को वाराणसी को करीब 2100 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 9:11 AM
PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी आज काशी को देगें करोड़ों रूपये की योजनाओं की सौगात, Banas डेयरी की रखेंगे नींव
वाराणसी में 500 करोड़ की लागत से बनास डेयरी स्‍थापित होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान वाराणसी के कारखियां (Karkhiyaon) में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क (Food Park) में बनास डेयरी संकुल (Banas Dairy Sankul) की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी (अमूल प्‍लांट) का शिलान्यास करने के साथ ही जिले के 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

बनास डेयरी के चैयरमैन शंकरभाई चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। बनास डेयरी से वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा।

किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह तक मूल्य मिलेगा। इस प्लांट में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 2350 लोगों को अनुसांगिक कार्यों में और लगभग 10,000 परिवारों को गांव में रोजगार मिलने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें