Get App

Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे अमित शाह, रिलीज से पहले होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

इस फिल्म में महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाया गया है, पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 11:22 AM
Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे अमित शाह, रिलीज से पहले होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
Prithviraj 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक जून को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ देखेंगे। यह जानकारी फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को दी। इस फिल्म में महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाया गया है। पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है।

द्विवेदी के अनुसार, गृह मंत्री 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से दो दिन पहले फिल्म देखेंगे। पीटीआई के मुताबिक, फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारे देश के माननीय गृह मंत्री भारत माता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा का गवाह बनने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Visa Scam Case: चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से वीजा दिलाने के मामले आज CBI के सामने पेश हो सकते हैं कार्ति चिदंबरम, क्या गिरफ्तारी होगी?

उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग कहां होगी। हिन्दुस्तान टाइम्स से एक सूत्र ने बताया कि फिल्म का विषय भारत के हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी है, जिसमें अमित शाह को बहुत रुचि है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें