कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शनिवार को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के लिए बाइक की सवारी पर निकले। राहुल गांधी यहां पर एक टूरिस्ट कैंप में रात भर रुकेंगे। मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए लद्दाख पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल 20 अगस्त को पैंगोंग झील पर अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे।
