कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahuk Gandhi) मंगलवार को उस वक्त विवादों में घिर गए जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने 'लोगों को शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए देखा।' 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि "उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है।" राहुल गांधी के इस विवादित बयान के बाद बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे काशी का अपमान करार देते हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधा है।