नारे गढ़ने और उसका चुनावी लाभ उठाने की तरकीब राहुल गांधी ने न तो इंदिरा गांधी से सीखी और न राजीव गांधी से। मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से अध्यादेश की कॉपी फाड़ कर मिस्टर क्लीन की छवि पेश करने की कोशिश जरूर की थी। लेकिन वे उसे स्थायी भाव नहीं बना सके। याद रहे कि सजायाफ्ता जन प्रतिनिधियों की सदन की सदस्यता बचाने के लिए वह अध्यादेश आया था।