JP Nadda Vs Mallikarjun Kharge: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार (19 सितंबर) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का असफल उत्पाद (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया। बीजेपी प्रमुख ने कहा कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मजबूरी है। नड्डा ने पिछले दिनों खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के जवाब में यह बात कही। कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी से मांग की थी कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें।