Get App

'वे कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं...', राहुल गांधी ने खड़गे से ऐसा क्यों कहा? कैमरे में रिकॉर्ड हो गई आवाज

राहुल गांधी ने खड़गे से कहा कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे (बीजेपी) कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 2:55 PM
'वे कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं...', राहुल गांधी ने खड़गे से ऐसा क्यों कहा? कैमरे में रिकॉर्ड हो गई आवाज
इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2019 के एक मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने से जुड़े घटनाक्रम पर आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को चर्चा की। बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद जब सभी नेता बाहन निकले तो राहुल गांधी सीढ़ियों पर खड़गे की मदद करते दिखे।

इस दौरान राहुल गांधी ने खड़गे से कहा कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे (बीजेपी) कहते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं।

न्यूज एजेंसी ANI ने इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संसद परिसर में एक दरवाजे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी निकलते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी भी खड़गे का हाथ पकड़कर सीढ़ी उतरने में सहारा देते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद राहुल ने जो कहा, वह वीडियो में आसानी से सुना जा सकता है।

राहुल गांधी ने तंज के लहजे में कांग्रेस प्रमुख खड़गे से कहा, 'अगर मैं अभी आपको टच करता हूं तो वे (बीजेपी नेता) कह सकते हैं कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। बिल्कुल बकवास है। क्या आपने देखा है? मैं आपकी मदद कर रहा हूं, लेकिन वे कह रहे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं।' राहुल गांधी का कहना है कि वह पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें