कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2019 के एक मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने से जुड़े घटनाक्रम पर आगे की रणनीति को लेकर शुक्रवार को चर्चा की। बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद जब सभी नेता बाहन निकले तो राहुल गांधी सीढ़ियों पर खड़गे की मदद करते दिखे।
