राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी एक और बजट घोषणा को अमली जामा पहना दिया है। सीएम ने ‘महिला निधि’ योजना लॉन्च कर दी है। महिला समानता दिवस पर महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए गहलोत ने इस योजना को मील का पत्थर बताया है। इस योजना के तहत अब प्रदेश की महिलाओं को रोजमर्रा की आवश्यकताओं के अलावा कारोबार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही महिलाओं को आसानी से लोन भी मुहैया कराया जा सकेगा।