Get App

Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन को झटके पे झटका, ओडिशा में BJP का समर्थन करेगी BJD

Rajya Sabha Elections 2024: ओडीशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने वैष्णव को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। वर्ष 2019 में भी BJD ने पूर्व IAS अधिकारी वैष्णव का समर्थन किया था। मध्य प्रदेश में BJP के पास चार सीटें जीतने का दम है, जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। ओडिशा के मुख्यमंत्री और BJD अध्यक्ष ने चुनाव में वैष्णव को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की, जिससे उनकी जीत पहले से ही तय हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:21 PM
Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A. गठबंधन को झटके पे झटका, ओडिशा में BJP का समर्थन करेगी BJD
I.N.D.I.A. गठबंधन को ओडिशा में बहुत बड़ा झटका लगा है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को रोज एक न एक झटका लग रहा है। एक तरफ कांग्रेसी नेता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ लगातार लोकल पार्टियां जुड़ती जा रही हैं। इस क्रम में अब I.N.D.I.A. गठबंधन को ओडिशा में बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) ने आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य से BJP के उम्मीदवार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

बीजेपी ने बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री वैष्णव की उम्मीदवारी की घोषणा की। इसके तुरंत बाद, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि BJD राज्य के रेल और दूरसंचार विकास के व्यापक हित के लिए वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करता है। पटनायक ने बयान में कहा, "बीजू जनता दल आगामी राज्यसभा चुनाव में राज्य के रेलवे और दूरसंचार विकास के व्यापक हित के लिए केंद्रीय रेल, संचार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करेगा।"

वैष्णव 2019 में भी BJD के समर्थन से संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए थे। वैष्णव ने पीटीआई से कहा, "मैं BJP का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं एक बार फिर सेवा करने का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"

इससे पहले मंगलवार को BJD के दो उम्मीदवारों देबाशीष सामंत्रे और शुभाषीश खुंटिया ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। BJD ने तीसरी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें