Get App

CM ममता बनर्जी ने मानी 90% मांगे, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड, डॉक्टर्स बोले- प्रदर्शन जारी रहेगा

RG Kar Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी ट्रेनी डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा

Akhileshअपडेटेड Sep 17, 2024 पर 10:31 AM
CM ममता बनर्जी ने मानी 90% मांगे, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी सस्पेंड, डॉक्टर्स बोले- प्रदर्शन जारी रहेगा
RG Kar Rape-Murder Case: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की है

RG Kar Rape-Murder Case: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्य के दो स्वास्थ्य अधिकारियों और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ एक अन्य पुलिस अधिकारी को हटाने का फैसला किया है। महत्वपूर्ण बैठक के बाद जनता को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी रात को हुई बैठक में छात्रों की सभी मांगें पूरी नहीं हो सकीं। लेकिन उन्होंने दो शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके पदों से हटाने का फैसला किया है। सीएम ने कहा कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और मेडिकल एजुकेशन के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा।

डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बातचीत सफल रही। उनकी (डॉक्टरों) करीब 99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं। आरजी कर अस्पताल मामले में अपने आवास पर आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने पत्रकारों को बताया कि कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर के नाम की घोषणा मंगलवार (17 सितंबर) शाम चार बजे के बाद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी...मैं उनसे काम पर लौटने का अनुरोध करती हूं क्योंकि आम लोग प्रभावित हो रहे हैं।"

डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें