Get App

दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान क्यों मौजूद नहीं थे जयंत चौधरी? RLD ने बताया कारण, कहा- I.N.D.I.A. के साथ हैं हम

RLD प्रमुख जयंत चौधरी के वोटिंग दौरान सदन में न रहने से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई। खासकर तब जब जयंत ने बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक में हिस्सा लेकर इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन को समर्थन देने का वादा किया था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक सोमवार को संसद के उच्च सदन से भी पास हो गया। बिल के पक्ष में 131, तो विरोध में 102 वोट पड़े

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 2:01 PM
दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान क्यों मौजूद नहीं थे जयंत चौधरी? RLD ने बताया कारण, कहा- I.N.D.I.A. के साथ हैं हम
दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान क्यों मौजूद नहीं थे जयंत चौधरी?

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे (Anil Dubey) ने मंगलवार को साफ किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) दिल्ली सेवा विधेयक (Delhi Service Bill) पर वोटिंग के दौरान सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) कार्यवाही में क्यों मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि जयंत को अपनी पत्नी के ऑपरेशन के लिए जाना था।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, "RLD चीफ जयंत चौधरी सोमवार को राज्यसभा नहीं जा सके, क्योंकि उन्हें अपनी पत्नी के ऑपरेशन के लिए जाना था। राष्ट्रीय लोक दल I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है। वह वोट करना चाहते थे, लेकिन पहुंच नहीं पाए।"

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक सोमवार को संसद के उच्च सदन से भी पास हो गया। बिल के पक्ष में 131, तो विरोध में 102 वोट पड़े।

हालांकि, RLD प्रमुख जयंत चौधरी के वोटिंग दौरान सदन में न रहने से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई। खासकर तब जब जयंत ने बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक में हिस्सा लेकर इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन को समर्थन देने का वादा किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें