रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब रोहित की ही कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरे खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है। लगातार 3 जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। इसबीच कांग्रेस की ओर से एक ऐसा बयान आया है। जिससे सोशल मीडिया में हंगामा मच गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने कहा कि बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा मोटे हैं। वो सबसे खराब कप्तान हैं। इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।