Sambhal 1978 Riots: उत्तर प्रदेश के संभल में साल 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि 1978 में हुए दंगों के जांच प्रक्रिया तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभल शासन से उपसचिव गृह पुलिस ने एक पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक (SP) को निर्देश दिया कि इस मामले की जांच के लिए एएसपी को नामित किया जाए। बताया जा रहा है कि एएसपी को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है। इससे पहले, जिलाधिकारी (डीएम) को एसपी ने पत्र लिखकर प्रशासनिक अधिकारी को नामित करने और संयुक्त जांच करने के लिए कहा, ताकि शासन को एक रिपोर्ट भेजी जा सके।