Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर कलकत्ता हाई कोर्ट ( Calcutta High Court) ने ममता सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि शाहजहां को इस तरह राज्य से बढ़ावा नहीं मिल सकता। प्रथम दृष्ट्या में पता चलता है कि उसने लोगों का नुकसान किया है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का भी आदेश दिया है।