Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल सरकार ने 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने के कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है। पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। पीठ ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और सिंघवी से शीर्ष अदालत के रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष मामले का उल्लेख करने को कहा।