Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर से हिंदू संगठनों ने बुधवार (11 सितंबर) को बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को गिरा दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारें कीं। प्रदर्शन के दौरान शिमला में ढली सुरंग के पूर्वी पोर्टल पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हिंदू संगठनों के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने अपनी विरोध रैली के दौरान सुरंग पर लगी बैरिकेडिंग को जबरन हटाने की कोशिश की। मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोहने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
