Get App

Shimla Mosque Row: शिमला के संजौली में उग्र प्रदर्शन! मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

Sanjauli Mosque Row: घनी आबादी वाले शिमला के संजौली क्षेत्र में मस्जिद की पांच मंजिला निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के आह्वान के कारण हिमाचल प्रदेश की राजधानी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 1:35 PM
Shimla Mosque Row: शिमला के संजौली में उग्र प्रदर्शन! मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल
Sanjauli Mosque Row: उग्र प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया

Sanjauli Mosque Row: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर से हिंदू संगठनों ने बुधवार (11 सितंबर) को बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को गिरा दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारें कीं। प्रदर्शन के दौरान शिमला में ढली सुरंग के पूर्वी पोर्टल पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हिंदू संगठनों के सदस्यों सहित प्रदर्शनकारियों ने अपनी विरोध रैली के दौरान सुरंग पर लगी बैरिकेडिंग को जबरन हटाने की कोशिश की। मस्जिद की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोहने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

हिमाचल प्रदेश के संजौली इलाके में मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ कई बार झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी ढली सुरंग पूर्वी पोर्टल पर लगे बैरिकेडिंग को हटाकर आगे बढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने संजौली में अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की।

मलाणा क्षेत्र में 1 सितंबर को एक व्यवसायी पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया था जिसके परिणामस्वरूप यह प्रदर्शन किया गया। घटना के तुरंत बाद, लोग संजौली के बाहर मलाणा क्षेत्र में इकट्ठा हुए और वहां एक मस्जिद को गिराने की मांग की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मस्जिद सरकारी जमीन पर बनी है। यह मामला पिछले 14 वर्षों से अदालत में विचाराधीन है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि किसी भी अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें