Satyendra Jain Video: आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सेल के अंदर मालिश (Massage) और शानदार भोजन (Lavish Meal) करने के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद, कुछ और नए वीडियो भी सामने आए हैं। नए वीडियो में कुछ लोगों को AAP नेता की सेल के अंदर साफ सफाई करते हुए देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वीडियो शेयर किया और कहा कि 8-10 लोग 'सत्येंद्र जैन को हाउसकीपिंग और VVIP सर्विस' दे रहे थे।