Get App

Kerala: केरल में 24 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद सियासी उबाल, इलाके में धारा 144 लागू

मुख्यमंत्री ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2021 पर 2:16 PM
Kerala: केरल में 24 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद सियासी उबाल, इलाके में धारा 144 लागू
अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है

केरल के तटीय अलप्पुझा (Alappuzha district of Kerala) जिले में दो पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई। इनमें एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के नेता, जबकि दूसरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे। 24 घंटे के अंदर बैक टू बैक दो नेताओं की हत्या ने जिले में सनसनी पैदा कर दी है। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है।

जिले के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद बीजेपी के एक नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (Section 144 under CrPC) की धारा 144 लागू कर दी गई।

Golden Temple: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या, सीएम चन्नी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है। पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें