RIP Sitaram Yechury: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। CPI(M) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने 72 वर्ष की उम्र में गुरुवार (12 सितंबर) को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली। वह लंबे से बीमार चल रहे थे। माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि 72 वर्षीय येचुरी को दिल्ली एम्स में ICU में रखा गया है। बयान में बताया गया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्यसभा सांसद को निमोनिया की तरह के सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।