प्रवर्तन निदेशालय (ED) अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ कर रही है। सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पेश होने के लिए ED दफ्तर पहुंच चुकी हैं। ईडी से पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। मेडिकल कारणों से एजेंसी ने अनुमति दी है।