अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया। मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखा गया त्यागपत्र शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि वह बिना पद के भी पार्टी को मजबूत करने के लिए तत्पर रहेंगे। अपने बयानों को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी और हिंदुत्ववादियों के निशाने पर रहने वाले सपा के विधान परिषद सदस्य (MLC) स्वामी प्रसाद मौर्य ने भेदभाव का आरोप लगाया है।