Swati Maliwal Case Updates: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने कुमार को 18 मई को दिन में गिरफ्तार किया था। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को निरर्थक करार देते हुए इसे खारिज कर दिया था। पुलिस ने कुमार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया, जिन्होंने कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।