Get App

Swati Maliwal Assault Case: 5 दिन की पुलिस हिरासत में गए बिभव कुमार, दिल्ली पुलिस ने कहा- 'घातक हो सकता था हमला'

आरोप है कि केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की। पुलिस की ओर से पेश वकील ने मामले में कुमार से पूछताछ करने के लिए 7 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था। दिल्ली पुलिस ने कुमार को 18 मई को दिन में गिरफ्तार किया था। दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को निरर्थक करार देते हुए खारिज कर दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2024 पर 9:42 AM
Swati Maliwal Assault Case: 5 दिन की पुलिस हिरासत में गए बिभव कुमार, दिल्ली पुलिस ने कहा- 'घातक हो सकता था हमला'
रिमांड आवेदन में कहा गया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष मालीवाल की गवाही की पुष्टि मेडिकल साक्ष्यों से हुई है।

Swati Maliwal Case Updates: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने कुमार को 18 मई को दिन में गिरफ्तार किया था। बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को निरर्थक करार देते हुए इसे खारिज कर दिया था। पुलिस ने कुमार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया, जिन्होंने कुमार को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुलिस की ओर से पेश वकील ने मामले में कुमार से पूछताछ करने के लिए 7 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था। आरोप है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी सहायक कुमार ने 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ मारपीट की। पुलिस ने अदालत को बताया कि हमले के कारण के बारे में पूछताछ के लिए कुमार की हिरासत जरूरी है।

घातक हो सकता था हमला

दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अंजीथा चेप्याला द्वारा साइन किए गए रिमांड पेपर में कहा गया है कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है, जहां एक संसद सदस्य, एक सार्वजनिक व्यक्ति पर बेरहमी से हमला किया गया, जो घातक हो सकता था। विशिष्ट सवालों के बावजूद, आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और अपने जवाबों में टाल-मटोल कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें