Get App

तमिल स्टार थलापति विजय की राजनीति में एंट्री, बनाई अपनी पार्टी, नाम दिया- Thamizhaga Vettri Kazhagam

एक आधिकारिक बयान में, अभिनेता ने कहा कि संगठन को ECI के साथ रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की जनरल काउंसिल और कार्यकारी समिति ने 2024 के आम चुनाव में न तो चुनाव लड़ने और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। ‘‘तमिझागा वेत्री कजगम’’ का शाब्दिक अर्थक ‘‘तमिलनाडु विजय पार्टी’’ है

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 2:38 PM
तमिल स्टार थलापति विजय की राजनीति में एंट्री, बनाई अपनी पार्टी, नाम दिया- Thamizhaga Vettri Kazhagam
तमिल स्टार थलापति विजय की राजनीति में एंट्री, बनाई अपनी पार्टी

तमिल फिल्म अभिनेता 'थलापति' विजय (Thalapathy Vijay) ने शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की और चुनाव आयोग के साथ पार्टी को रजिस्टर्ड करने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया। उन्होंने अपनी पार्टी को 'तमिझागा वेत्री कजगम' (Thamizhaga Vettri Kazhagam) नाम दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में नहीं लड़ेगी, लेकिन उनकी नजर 2026 के तमिलनाडु चुनाव पर है।

एक आधिकारिक बयान में, अभिनेता ने कहा कि संगठन को ECI के साथ रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा, "मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पार्टी की जनरल काउंसिल और कार्यकारी समिति ने 2024 के आम चुनाव में न तो चुनाव लड़ने और न ही किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है।"

तमिलनाडु में कई फिल्मी सितारे बने राजनेता

Times of India की एक रिपोर्ट में विजय के हवाले से कहा गया है कि पार्टी का मकसद तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव लड़ना और जीतना है ताकि लोगों को राजनीतिक परिवर्तन मिल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें