तमिल फिल्म अभिनेता 'थलापति' विजय (Thalapathy Vijay) ने शुक्रवार को अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की और चुनाव आयोग के साथ पार्टी को रजिस्टर्ड करने के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया। उन्होंने अपनी पार्टी को 'तमिझागा वेत्री कजगम' (Thamizhaga Vettri Kazhagam) नाम दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में नहीं लड़ेगी, लेकिन उनकी नजर 2026 के तमिलनाडु चुनाव पर है।