Get App

यूपी बजट सत्र में भारी हंगामा, 'अस्थि कलश' और जंजीरों में लिपटकर विधानसभा पहुंचे सपा नेता

UP Budget Session 2025: समाजवादी पार्टी के एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) आशुतोष सिन्हा मंगलवार को यूपी विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले साइकिल पर 'नैतिकता का अस्थि कलश' लेकर विधान भवन पहुंचे। तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आशुतोष सिन्हा यूपी विधान भवन पहुंचे

Akhileshअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 1:29 PM
यूपी बजट सत्र में भारी हंगामा, 'अस्थि कलश' और जंजीरों में लिपटकर विधानसभा पहुंचे सपा नेता
UP Budget Session 2025: यूपी बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार (18 फरवरी) को भारी हंगामा और विरोध-प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान मंगलवार सुबह खुद को जंजीरों में जकड़कर UP विधानसभा पहुंचे। वह अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध अप्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार का विरोध कर रहे थे। वहीं, समाजवादी पार्टी के एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) आशुतोष सिन्हा मंगलवार को यूपी विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से पहले साइकिल पर 'नैतिकता का अस्थि कलश' लेकर विधान भवन पहुंचे।

तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आशुतोष सिन्हा उप्र विधान भवन पहुंचे। सिन्हा ने कहा, "मैं साइकिल पर 'नैतिकता का अस्थि कलश' लेकर यहां आया हूं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। लेकिन, सरकार की 'नैतिकता' मर चुकी है। कई लोग मर चुके हैं। सरकार संवेदना जताने की बजाय मौत के आंकड़े छिपा रही है।"

सपा MLC ने आगे कहा, "उन्होंने (सरकार ने) लोकतंत्र को लूटने का काम किया है, खासकर राज्य में हुए उपचुनावों में, और इससे साबित होता है कि सरकार की नैतिकता मर चुकी है। और, मैं 'नैतिकता का अस्थि कलश' लेकर आया हूं।"

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें