उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत राज्य के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिराथू में बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया। पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।