Get App

UP Election Results: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत उत्तर प्रदेश सरकार के इन 10 मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना

BJP के शानदार प्रदर्शन के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत राज्य के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 12:03 PM
UP Election Results: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत उत्तर प्रदेश सरकार के इन 10 मंत्रियों को करना पड़ा हार का सामना
सिराथू में बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत राज्य के 10 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिराथू में बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी की डॉक्टर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया। पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

मौर्य के अलावा राज्य सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा शामली जिले की थानाभवन सीट पर समाजवादी पार्टी समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के अशरफ अली खान से 10 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए। वहीं, बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 3,355 मतों से पराजित हो गए।

ये भी पढ़ें- UP Election Results: सिराथू सीट से हारे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने 7,337 वोटों से हराया

योगी के नेतृत्व वाली सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के राम सिंह से 22,051 मतों से पराजित हो गए। वहीं, राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सीट पर सपा के अनिल कुमार से 20,876 मतों से पराजित हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें