Wayanad bypoll: प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा, राहुल-सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रमुख खड़गे रहे मौजूद

Wayanad bypoll: नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया

अपडेटेड Oct 23, 2024 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
Wayanad bypoll: वायनाड से पर्चा भरने से पहले प्रियंका गांधी ने स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर अपने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए

Wayanad Lok Sabha bypoll 2024: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार (23 अक्टूबर) को केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले प्रियंका गांधी ने वायनाड में एक मेगा रोड शो किया। नामांकन के दौरान प्रियंका के साथ उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इससे पहले रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी का वायनाड के कालपेट्टा में UDF नेताओं एवं कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करके चुनावी पारी का आधिकारिक आगाज किया है। मंगलवार (22 अक्टूबर) रात अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वायनाड पहुंचीं प्रियंका ने अपने भाई एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कालपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड से रोड शो का नेतृत्व किया। रोड शो के दौरान प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस और आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता खुले वाहन में उनके साथ थे। वाहन में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से पार्टी के सांसद किशोरी लाल शर्मा भी मौजूद थे।

जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ा, प्रियंका और राहुल ने भारी भीड़ की ओर हाथ हिलाया और एक छोटी बच्ची को गाड़ी में भी बिठाया। बच्ची कुछ देर उनके साथ रही। वाहन के आगे साथ और पीछे चल रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने राहुल गांधी और प्रियंका के पक्ष में नारे लगाए। सुबह से इंतजार कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया।


रोडशो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के रंगों वाले गुब्बारे भी लगे हुए थे। आईयूएमएल के हरे झंडे और कांग्रेस के तिरंगे भी रोडशो के दौरान दिखाई दिए। इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के रोड शो में आईयूएमएल के हरे झंडे दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन प्रियंका के रोडशो में ये दिखाई दिए, हालांकि इनकी संख्या बहुत कम थी।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: एनसीपी ने 38 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, बारामती से लड़ेंगे अजित पवार

राहुल गांधी के रोडशो के दौरान आईयूएमएल के झंडे नदारद होने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह इस बात से डरी हुई है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) क्या कहेगी। इसके बाद BJP ने दावा किया था कि कांग्रेस अपनी सहयोगी आईयूएमएल की वजह से शर्मिंदा है।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि इस साल अप्रैल के विपरीत आईयूएमएल के झंडे दिखाने पर कोई पाबंदी नहीं है। प्रियंका का मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नाव्या हरिदास से है। कोझिकोड जिले के नादपुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी को कृषि क्षेत्र में मुद्दों के समाधान के लिए जाना जाता है।

हरिदास कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह बीजेपी महिला मोर्चा की राज्य महासचिव भी हैं। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत मिली थी, जिसके बाद राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी। राहुल के वायनाड सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।