लेखक, उद्यमी और परोपकारी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) बेंगलुरु के सपना बुक हाउस में स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता के साथ बातचीत कर रही थीं। तभी दर्शकों में से एक शख्स ने उनसे पूछा कि वह राष्ट्रपति पद की दौड़ (Presidential Race) से क्यों बाहर हो गई हैं?