सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने राजनीतिक में अपना पहला कदम रख दिया है। शनिवार को, पूर्व IRS अधिकारी ने जनता को अपना पहला वीडियो संबोधन दिया। इसमें उन्होंने अपने पति और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का संदेश राजधानी की जनता तक पहुंचाया। दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में AAP संयोजक की गिरफ्तारी के 48 घंटे से भी कम समय के भीतर उन्होंने जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक पत्र लिखा, जिसे उनकी पत्नी ने वीडियो संबोधन में पढ़ा।