World Cup 2023: गुजरात के अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच (India-Pakistan match) रीशेड्यूल हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदली जा सकती है, क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है जो विशेष रूप से गुजरात का प्रसिद्ध त्योहार है। अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात में गरबा नाइट्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।