Wrestlers Protest: पहलवान (Wrestlers) मंगलवार को हरिद्वार (Haridwar) में गंगा (Ganga) में अपने मेडल विसर्जित किए बिना ही लौट आए, क्योंकि किसान नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) समेत कुठ खाप और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने से रोक लिया। हालांकि, इस मामले पर पूरे दिन हाई वॉल्टेज ड्रामा जारी रहा। इस बीच बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा है कि अभी तक उसे रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।