Get App

पावर मिनिस्टर आरके सिंह करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन नीति की शुरुआत, कुछ ही देर में होगा फेज 1 शुरू

सरकार जल्द ही हरित हाइड्रोजन नीति (green hydrogen policy) के पहले चरण की घोषणा कर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2022 पर 11:34 AM
पावर मिनिस्टर आरके सिंह करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन नीति की शुरुआत, कुछ ही देर में होगा फेज 1 शुरू
पावर मिनिस्टर आरके सिंह करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन नीति की शुरुआत, कुछ ही देर में होगा फेज 1 शुरू

सरकार जल्द ही ग्रीन हाइड्रोजन नीति (green hydrogen policy) के पहले चरण की घोषणा कर सकती है। हम एक निश्चित जगह में हरे हाइड्रोजन और हरे अमोनिया के साथ ग्रे हाइड्रोजन और ग्रे अमोनिया को लाना चाहते हैं।

क्या है ग्रीन हाइड्रोजन

ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) एक ऐसा ईंधन होता है, जिसमें कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) जीरो होता है। यानी, उसे कितना भी जलाया जाए, तो उससे पॉल्युशन नहीं होता। भारत इस स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) के प्रोडक्शन के लिए राष्ट्रीयि ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) की शुरुआत करने जा रहा है।

आज हो सकती है शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें