GST: महंगाई से परेशान लोगों की मुश्किलें 18 जुलाई से और बढ़ जाएंगी। सरकार ने कुछ चीजों पर पहली बार GST लगाने का फैसला किया है जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा। GST काउंसिल की बैठक में कई ऐसे आइटम्स पर GST लगाने का फैसला किया गया है जो अभी तक टैक्स फ्री थे।