Get App

18 जुलाई से दूध-दही, आटा महंगा होगा तो कुछ चीजें सस्ती भी होंगी, देखिए पूरी लिस्ट

छुट्टियों में अगर आप रोपवे की सैर करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। काउंसिल ने रोपवे के जरिए यात्रियों और सामनों को लेकर आने-जाने पर GST दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2022 पर 10:26 AM
18 जुलाई से दूध-दही, आटा महंगा होगा तो कुछ चीजें सस्ती भी होंगी, देखिए पूरी लिस्ट
आटा और चावल जैसे गैर-ब्रांडेड आइटम्स अगर प्री-पैकेज्ड और लेबल्ड हैं तो उन पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा

GST: महंगाई से परेशान लोगों की मुश्किलें 18 जुलाई से और बढ़ जाएंगी। सरकार ने कुछ चीजों पर पहली बार GST लगाने का फैसला किया है जिसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ेगा। GST काउंसिल की बैठक में कई ऐसे आइटम्स पर GST लगाने का फैसला किया गया है जो अभी तक टैक्स फ्री थे।

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद 29 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने बताया कि वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें 18 जुलाई से लागू होंगी। आइए जानते हैं कि 18 जुलाई के बाद जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कौन से सामान सस्ते होंगे और कौन से महंगे।

जानिए 18 जुलाई से क्या होगा महंगा?

- टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 18 जुलाई से 5% की दर से GST लगेगा। ये आइटम पहले GST के दायरे से बाहर थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें