22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव दर्शन करने के लिए लोग रामनगरी भारी संख्या में पहुंच गए हैं। ज्यादातर लोग इस ऐतिहासिक दिन पर अयोध्या में रहना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव दर्शन के लिए पूरी जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इसी बीच लोगों के लिए एक खुशखबरी है। राम मंदिर के भव्य दर्शन अब आप सीधे PVR से कर सकते हैं। PVR में इस दिन का लाइव प्रसारण जनता को दिखाया जाएगा।