भारतीय रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को रेलवे की तरफ राहत मिल सकती है। रेलवे अपने डायनामिक किराये को लेकर समीक्षा करने का मन बना रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्स्क्लूसिव सूत्रों से पता चला है कि सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद रेलवे डायनामिक फेयर को रिव्यू करेगी। रेलवे द्वारा किये जाने वाले इस रिव्यू किराये को लेकर मुसाफिरों के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक रिव्यू में रेलवे अपनी गाड़ियों के डायनामिक किराये पर कम परसेंटेज पर कैपिंग लगाने पर फैसला ले सकती है। अभी बेस फेयर से 300% तक डायनामिक फेयर लगाया जा सकता है।