UP-Bihar Weather Update: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का एक एरिया बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होगी की आशंका है। कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। इसके बाद इसे बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल स्थित गंगा के मैदानी इलाकों जाने की संभावना है। फिर, अगले 3 दिनों में इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की आशंका है।