Get App

Rain alert: यूपी, बिहार और राजस्थान समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Rain alert: मौसम विभाग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के एरिया में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होगी की आशंका है। कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है

Akhileshअपडेटेड Aug 16, 2024 पर 7:52 PM
Rain alert: यूपी, बिहार और राजस्थान समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
Weather Forecast: दिल्ली से राजस्थान तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में अगले 5 दिनों तक बारिश हो सकती है।

UP-Bihar Weather Update: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का एक एरिया बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से भारत के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन तक मूसलाधार बारिश होगी की आशंका है। कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। इसके बाद इसे बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल स्थित गंगा के मैदानी इलाकों जाने की संभावना है। फिर, अगले 3 दिनों में इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उससे सटे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की आशंका है।

IMD के डायरेक्टर जनरल (DG) एम मोहपात्रा ने कहा, "कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश को पार करने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ेगा। अगले तीन दिनों के बाद हम उत्तर-पश्चिम भारत में भी व्यापक बारिश की उम्मीद कर सकते हैं।"

यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर समेत पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आशंका जताई गई है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उसके आस-पास के इलाकों में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यह अब उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक पहुंच गया है। IMD ने अगले 2-3 दिनों में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें