Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच बुधवार शाम को हुई हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली में देश का अब तक का सबसे अधिक तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के दो घंटे बाद राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम रिमझिम बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद सहित NCR के कुछ अन्य हिस्सों में भी हल्की हवाओं से रिमझिम बारिश हुई। वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली भीषण गर्मी की मार झेल रही है।
