राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी है। यह बस चांदपोल से बगरू की ओर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस ड्राइवर और यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। सभी घायल यात्रियों को तुरंत सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं बस ड्राइवर को भारद्वाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है। जयपुर हाइवे पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।