Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला के नए विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से लाखों रामभक्त इस कार्यक्राम का साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। भव्य उद्घाटन समारोह के लिए 7,000 से अधिक लोग उपस्थित थे। अतिथियों की सूची में नेता, खिलाड़ी, संगीकार, अभिनेता, उद्योगपतियों सहित कई सिलेब्रिटी और वीआईपी शख्सियत मौजूद थे। मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब शुभ मुहूर्त के समय आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।
