Get App

Ram Mandir Prasad: अमिताभ बच्चन को प्रसाद में मिली ये 7 खास चीजें, हर एक का है श्रीराम से नाता

Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला के नए विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से लाखों रामभक्त इस कार्यक्राम का साक्षी बने। इस शुभ मौके सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद के डिब्बे (Ram Mandir Prasad Box) भी बांटे गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन डब्बों में एक दीया और लड्डू समेत 7 चीजें हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 6:47 PM
Ram Mandir Prasad: अमिताभ बच्चन को प्रसाद में मिली ये 7 खास चीजें, हर एक का है श्रीराम से नाता
Ram Mandir Prasad: अमिताभ बच्चन को प्रसाद में मिली ये 7 खास चीजें।

Ram Mandir Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला के नए विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देश-विदेश से लाखों रामभक्त इस कार्यक्राम का साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। भव्य उद्घाटन समारोह के लिए 7,000 से अधिक लोग उपस्थित थे। अतिथियों की सूची में नेता, खिलाड़ी, संगीकार, अभिनेता, उद्योगपतियों सहित कई सिलेब्रिटी और वीआईपी शख्सियत मौजूद थे। मोदी ने दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब शुभ मुहूर्त के समय आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।

इस शुभ मौके सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद के डिब्बे (Ram Mandir Prasad Box) भी बांटे गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन डब्बों में एक दीया और लड्डू समेत 7 चीजें हैं।

राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर दिए प्रसाद के डब्बों में ये 7 चीजें हैं-

1. गुड़ रेवड़ी

2. घी मावा के 2 लड्डू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें