Ram Mandir: 22 जनवरी को भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' (Pran Pritishtha) के बाद आज अयोध्या (Ayodhya) में नया राम मंदिर आम जनता के लिए 'दर्शन' के लिए खोल दिया गया। पहले ही दिन 2.5 लाख से 3 लाख से ज्यादा भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंचे। इस बीच ऐसी खबरें भी आईं कि जब मंदिर के गेट पर भीड़ उमड़ी, तो कई जेबकतरों ने ऐसी स्थिति का जमकर फायदा उठाया। NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेबकतरों हैंडबैग और जेबों को निशाना बनाया और कैश और दूसरे कीमती सामान उड़ा ले गए।
